
कोई बात नहीं ...नये ज़माने के सोच के साथ हमें भी चलना पड़ेगा लेकिन दो तीन बातों का ध्यान तो रखना ही पड़ेगा....
1 ज़रूर जानकारी रखिये कि वह कहाँ जा रही है. ऐसे नहीं चलेगा कि मुझे अभी पता नहीं कि पार्टी कहाँ है.
2 यदि वह मोबाइल रखती है तो ठीक वरना उसकी किसी सहेली या वहाँ मौजूद रहने वाले किसी साथी का मोबाइल नम्बर आपके पास ज़रूर होना चाहिये.
3 ध्यान रहे कि वह ऐसी पार्टी में न जाए जहाँ मद्यपान हो सकता है. क्योंकि वहीं जाकर बात बिगड़ती है.
4 नये ज़माने का परिधान समय की मांग करता है लेकिन ध्यान रहे आपकी बेटी ऐसे कपड़े पहने जिसमें गरिमा हो और वह किसी भी तरह से देह प्रदर्शन की श्रेणी में न आते हों.
5 इस बात की ख़बर रखना भी आवश्यक है कि क्या आपकी बेटी की कोई सहेली भी
आज पार्टी में जा रही है और उसके अभिभावकों को जानकारी है या नहीं.हो सके तो अपनी बेटी की सहेली के पेरेंट्स का फ़ोन/मोबाइल नम्बर नोट कर रखिये.
6 आख़िरी बात....सुनिश्चित कीजिये कि आपकी बेटी पार्टी ख़त्म होते ही सीधे घर आए...फ़ेण्ड के यहाँ रूक रही हूँ ..सुबह आ जाऊंगी न....यह सब बिल्कुल स्वीकार्य न हो.
आशा है आप मेरी बात को अन्यथा न लेंगे...मज़े से और सुरक्षित मने नया साल !
शुभकामनाएँ...आप तमाम ख़ुशियों से हों मालामाल.
1 ज़रूर जानकारी रखिये कि वह कहाँ जा रही है. ऐसे नहीं चलेगा कि मुझे अभी पता नहीं कि पार्टी कहाँ है.
2 यदि वह मोबाइल रखती है तो ठीक वरना उसकी किसी सहेली या वहाँ मौजूद रहने वाले किसी साथी का मोबाइल नम्बर आपके पास ज़रूर होना चाहिये.
3 ध्यान रहे कि वह ऐसी पार्टी में न जाए जहाँ मद्यपान हो सकता है. क्योंकि वहीं जाकर बात बिगड़ती है.
4 नये ज़माने का परिधान समय की मांग करता है लेकिन ध्यान रहे आपकी बेटी ऐसे कपड़े पहने जिसमें गरिमा हो और वह किसी भी तरह से देह प्रदर्शन की श्रेणी में न आते हों.
5 इस बात की ख़बर रखना भी आवश्यक है कि क्या आपकी बेटी की कोई सहेली भी
आज पार्टी में जा रही है और उसके अभिभावकों को जानकारी है या नहीं.हो सके तो अपनी बेटी की सहेली के पेरेंट्स का फ़ोन/मोबाइल नम्बर नोट कर रखिये.
6 आख़िरी बात....सुनिश्चित कीजिये कि आपकी बेटी पार्टी ख़त्म होते ही सीधे घर आए...फ़ेण्ड के यहाँ रूक रही हूँ ..सुबह आ जाऊंगी न....यह सब बिल्कुल स्वीकार्य न हो.
आशा है आप मेरी बात को अन्यथा न लेंगे...मज़े से और सुरक्षित मने नया साल !
शुभकामनाएँ...आप तमाम ख़ुशियों से हों मालामाल.