Saturday, December 31, 2011
नये साल की कविता...स्वागत 2012
एक शुभचिंतक ने नव-वर्ष पर एकाग्र
सुन्दर कविता भेजी।कवि का नाम तो दर्ज़ नहीं था
लेकिन भाव कुछ इतने अदभुत हैं कि उसे
आपके साथ साझा करने का मन चाहा।
मैं भी अपनी ओर से आपको २०१२ के मंगलमय
होने की कामना करती हूँ.
वर्ष आया ,नया वर्ष आया !!
अरे क्या सुना ,क्या किसी ने सुनाया,
हवा ने मेरे कान, कुछ भुनभुनाया,
मयूरा मना जोर से खिलखिलाया ,
नया वर्ष आया, नया वर्ष आया....!!
नयी शक्ति जागृत नयी कामना है
नए मार्ग पर तीव्र संभावना है,
बढ़ो बस यही वक्त की चाहना है,
ये ही कर्म देवी की आराधना है,
यही तथ्य गतवर्ष ने गुनगुनाया .
नया वर्ष आया ,नया वर्ष आया..!!
पढ़े हर कोई अन् पढ़ा जन ना छूटे
मिटे अँधियारा किरण ज्ञान फूटे,
सभी कर कलम हों ना रगड़े अंगूठे,
महाजन किसानो का हक अब ना खूँटें,
नया वर्ष साक्षर बिगुल है बजाया !
नया वर्ष आया नया वर्ष आया...!!
सभी रोग मिट जाएँ, विकसित हों टीकें,
नीरोगी सभी जिंदगी ठीक बीते,
ना बच्चा कोई और खांसे व छींके ,
रहे चंग सब पोलियो ड्रॉप पीके,
नए वर्ष ने स्वस्थ भारत दिखाया!
नया वर्ष आया नया वर्ष आया...!!
नए ऊँचे महलें नए कुछ भवन हों
नए फैशनो के नए पैरहन हों.
नए वाहनों के नए से चमन हों,
नए अर्ज धन के व्यवस्थित जतन हों,
नए वर्ष ने कुछ नया ही सिखाया
नया वर्ष आया नया वर्ष आया..!!
अमीरी बढे पर गरीबी बढे मत,
किसी के बदन पर कोई ऋण चढ़े मत,
कोई भी किसी से कभी भी लड़े मत ,
दहेजी बलि भेंट बेटी चढ़े मत.
नए वर्ष का कंठ क्यों रूंध आया
नया वर्ष आया नया वर्ष आया...!!
Tuesday, December 20, 2011
क्या मैं आपसे बात कर सकती हूँ ?
एक पारिवारिक आत्मीय का संदेश आया. मैं पारिवारिक स्तर पर ऐसी स्थिति में थी जब दिमाग़ काम नहीं कर रहा था और अपनी मम्मी और चाचाजी की अस्वस्थता को लेकर अस्पताल में मसरूफ़ थी. जवाब तो दे दिया लेकिन उसके बाद मन में विचार कौंधा कि तकनीक का आसरा लेकर वक़्त बे वक़्त हम किसी न किसी को कॉल करते रहते हैं और जानते नहीं कि सामने वाले की मन:स्थिति क्या है. वह कहाँ है.किसके उल्लास या विषाद से गुज़र रहा है. ऐसे में यह विचार आया कि एस.एम.एस. तक तो ठीक है लेकिन मोबाइल करने के बाद हमें सबसे पहले यह पूछना चाहिये कि क्या इस समय आपसे बात की जा सकती है.आप किसी ऐसी मानसिक व्यस्तता में तो नहीं कि मेरे बात करने से उसमें विघ्न पैदा होता हो. हो ये रहा है कि हमने मोबाइल को जीवन का अनिवार्य हिस्सा बना लिया है और हर लम्हा और हर स्थान पर हमारे साथ होता है. हम अपनी सुविधा के लिये इस साधन को अपने साथ रखते हैं किंतु इसका लाभ दूसरा व्यक्ति भी तो लेना चाहता है और उसे पता नहीं होता कि हम कब / कहाँ व्यस्त हैं.शुरू शुरू में ऐसा पूछना कि बात कर सकते हैं क्या बड़ा औपचारिक लगता है लेकिन धीरे धीर आप इसके लिये अभ्यस्त हो जाते हैं. सामने वाला भी कहे न कहे लेकिन आपके इस सलीक़े का क़ायल ज़रूर हो जाता है .हमारे एक परिचित ऐसे भी हैं जो बात करने के पहले एस.एम.एस.करके पूछते हैं is it good time to talk ? तो अगली बार आप भी पूछ रहे हैं न कि क्या मैं आपसे बात कर सकती हूँ ?
Friday, December 16, 2011
नी तीन में नी तेरा में
'समता को राज ','संकलप' 'टक्टर ने ताकत' आदि वार्ता आज की राजनीति का असली चहेरा हम सबके सामने लाती है .
लेकिन इस पूरी पुस्तक में मेरे मन को छूने वाली कहानी 'हत्यारों कुंडो', 'मुन्ना की कमी ','गौ दान '(जिसे प्रेमचंदजी की कहानी का ही आगे का भाग कह सकते है, इसमें उत्तमजी ने कम शब्दों में गंभीर घाव किये है ),'पग टुटीरिया ','फावड़ो','भागीरथी ' और नि;संदेह 'नी तीन में नी तेरा में' रही .जो पीढ़ीगत अंतर को कम करती लगी .
जब तलक हम अपने रोजमर्रा के जीवन में प्रकृति के उपादानों के साथ सामंजस्य नहीं बिठा लेते , अपनी अगली पीढ़ी को सुखी एवं दीर्घायु जीवन का आशीष देना निष्फल रहेगा।इस कटु सत्य की ओर लेखक ने अपनी नानी वार्ताओं में इशारा कर दिया है ।इस पुस्तक में 76 वार्ताएं है और अंत में 4 वार्ता लेखक के भयजी (बड़े भाई )की है।मुख पृष्ठ पर लोक चित्र पुस्तक की गरिमा और लेखक का लोक कला एवं साहित्य प्रेम प्रदर्शित कर रहें हैं कुछ जगह पर प्रकाशन में हुई गलतियों के कारण थोड़ी परेशानी होती है, पर पाठक इसे नजरंदाज करके पुस्तक का आनंद ले सकते है .
मातुश्री सम्मान २००८ ,शब्द्श्री सम्मान २०१०,शब्द शिल्पी सम्मान २०१०से पुरस्कृत उत्तमजी मालवा के गौरव को बढ़ाते हुए हिंदी के साहित्य में भी अनवरत अभिवृद्धि कर रहे है. हिंदी लघु कथा 'बात करना बेकार है ' ,'मेरे भीतर का बीज ' 'परशुराम चालीसा 'आदि पुस्तके भी लेखक के नाम के अनुरूप उत्तम है .कथा रसिकों के लिए उत्तमजी को पढ़ना निश्चय ही उनके अपने प्रिय कथा लेखकों की लिस्ट को बढ़ा देगा .यह पुस्तक मालवी के निराला 'स्व.झलक निगम' को समर्पित की गई है सिर्फ पुस्तक की प्रशंसा करना उचित नहीं लग रहा इसलिए आपके स्वनिर्णय के लिए दो कहानियाँ यहाँ पोस्ट कर रहीं हूँ .जिनकी चर्चा रह गई थी ।
१ केता खेमा
नब्बे बरस की डोकरी खाटला पे पड़ी -पड़ी कई री थी - हे भगवान, अबे तू म्हारे उठई ले। घणी कन्द्रयगी हूँ ।
छे साल को पोतो कने अई ने बोल्यो - 'दादी थारे मौत चावे।'
-'हां बेटा हां ।'
-'आतंकवादी ती मांग । पापा कई रया था, आतंकवादी केता खेमे हूणी ले .......'
2बेटी ने गाय
चोपाल मेंबेठा रामो ने गोपाल्यो दोय बात करी रया था .रामो बोल्यो _'बेटी ने गाय एक जात की,जई हांको वई चाली पड़े ।'
चोपाल पे छोरा -छोरी खेली रया था .छे बरस की शामुड़ी दौड़ी ने अई ने रामो ती बोली -'काकाजी म्हू गाय नी हूँ '
रामो ने गोपाल्यो दोय शामुड़ी का मुंडा हामे देखताज रईग्या.
पुस्तक का नाम - -नी तीन में नी तेरा में (नानी वार्ता संग्रह )
लेखक --राधेश्याम पाठक 'उत्तम'(मब.नो.९८२७२९१०४९)
भाषा --मालवी (बोली)
प्रकाशक -तथास्तु कम्प्यूटर्स एंड प्रिन्टर्स उज्जैन
कीमत -५०